बस्ती, जुलाई 19 -- बस्ती, निज संवाददाता। बस्ती रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत ट्रेन और बापूधाम मोतीहारी-आनन्द बिहार के प्रथम आगमन पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। ट्रेन के आगमन पर सदर विधायक महेन्द्र नाथ यादव, नपा अध्यक्ष नेहा वर्मा, भाजपा नेता अंकुर वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अमृत भारत ट्रेन (दरभंगा-गोमतीनगर) और (बापूधाम मोतीहारी-आनन्द बिहार) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ट्रेनों के आगमन पर स्टेशन पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा व अन्य जानकारी चित्र के माध्यम से बनाकर जागरूक किया। बेहतर चित्र बनाने वाले प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान बस्ती रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म को सजाया गया। कार्यक्रम मे...