गौरीगंज, नवम्बर 17 -- अमेठी। संवाददाता एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में प्रथम बालिका अस्मिता डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स लीग का भव्य आयोजन सोमवार को पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में किया गया। डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स एसोसिएशन अमेठी के सचिव संदीप कुमार सिंह ने बताया कि जिले के विभिन्न विद्यालयों, स्टेडियमों और एसोसिएशन से जुड़ी लगभग 250 बालिकाओं ने अलग-अलग स्पर्धाओं में उत्साहपूर्ण भागीदारी की। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार सिंह, केपीएस इंटर कॉलेज के प्रबंधक राघवेंद्र प्रताप सिंह, एएफआई द्वारा नामित लेवल-वन ऑफिशियल विश्वजीत यादव तथा एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार सिंह और सचिव संदीप कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। दिन भर चली प्रतियोगिताओं में बालिकाओं ने ...