मुजफ्फर नगर, जून 27 -- प्रथम अंडर-18 बालक- बालिका राष्ट्रीय कबड्डी चैम्पियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश की टीम की घोषणा की गई, जिसमें गांव अथांई निवासी वंश चौहान का टीम में चयन किया गया है। यह चैम्पियनशिप 28 जून से हरिद्वार में आयोजित की जाएगी। जिला ओलंपिक संघ के सह सचिव रामपाल सिंह ने बताया कि मोरना ब्लॉक क्षेत्र के गांव अथांई निवासी सुनील चौहान का पुत्र वंश चौहान गुरूकुल स्पोर्ट्स अकादमी बसेडा में कबड्डी की प्रैक्टिस करता है। जून के प्रथम सप्ताह में वाराणसी में कैम्प का आयोजन किया गया था, जिसमें उत्तर प्रदेश के सैकडों खिलाडियों ने ट्रायल दी थी। कैम्प में परतापुर कैम्प के लिए 18 खिलाडियों का चयन किया गया था। इसके बाद उत्तर प्रदेश की बालक व बालिका वर्ग के 18-18 खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर 12 जून से 26 जून तक परतापुर स्थित बीके कबड्डी अकादमी म...