हापुड़, दिसम्बर 9 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर आजमपुर निवासी एक किसान ने प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक और कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुए मुकदमे में शाखा प्रबंधक और कर्मचारियों पर पीड़ित किसान और उसकी भाभी के संयुक्त खाते से 2.14 लाख रुपये निकाले जाने का आरोप है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव मोहम्मदपुर आजमपुर निवासी 60 वर्षीय करन सिंह ने बताया कि वह गरीब किसान हैं और गांव में स्थित प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में उनका व उनकी भाभी शशी देवी का संयुक्त सेविंग खाता है। इस खाते में 2.42 लाख रुपये से अधिक की धनराशि जमा थी। इस खाते में उनका मोबाइल नंबर भी दर्ज है। 17 मार्च 2025 को उनके मोबाइल फोन पर मैसेज आया। जिसमें बताया गया था कि उनके खाते से 214522 रुपये की धनर...