फरीदाबाद, फरवरी 4 -- फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी युवा प्रथमजीत सिंह को दादा साहेब फाल्के इंडियन टेलिविजन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। फरीदाबाद पहुंचाने पर उनका स्वागत किया गया। उन्हें यह अवाॅर्ड मॉडल एवं एक्टर की श्रेणी में दिया गया है। अवॉर्ड कार्यक्रम एक संस्था ने दो फरवरी को आयोजित किया गया था और यह अवॉर्ड अभिनेत्री अदा खान ने दिया है। इनके परिवार में खुशी का माहौल है। उन्होंने बताया कि इस मुकाम तक पहुंचाने में उनके परिवार का काफी सहयोग रहा है। इनके पिता बसंत सिंह और मां गुरजीत कौर का सदैव प्रोत्साहित किया है। इनकी मौसी हरप्रीत कौर जौहर और मौसा रूबीन कार्लेन पंजाबी गायक हैं। उनसे ही प्रेरणा मॉडलिंग की प्रेरणा मिली है। उन्हें अबतक 111 अवॉर्ड मिल चुके हैं। प्रथम जीत सिंह का दावा है कि फरीदाबाद में पहली बार किसी मॉडल को दादा साहेब फाल्के अवॉर्...