कोडरमा, दिसम्बर 5 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। एचडीएफसी बैंक झुमरी तिलैया शाखा द्वारा सामाजिक दायित्व के तहत शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन शाखा परिसर में किया गया। उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार, रोटरी क्लब के अध्यक्ष संतोष सिन्हा, शाखा प्रबंधक विनीत श्रीवास्तव, रेडक्रॉस के पदाधिकारी ने किया। सीएस डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि समय-समय पर रक्तदान करने से कई बीमारियों से भी बचा जा सकता है। शिविर में 20 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करनेवालों में आशीष खेतान, अमित खेतान, अमन पिलानिया, मोहित संघई, संदीप राणा, संजय बरहपुरिया, विकास कुमार सिंह, बादल सेठ, नरेंद्र मोहन पंकज, गौतम कुमार, शिवम कुमार, रोहित कमार, मंटू पंडित, मुकेश, अभिषेक कुमार आदि के नाम शामिल हैं, जिन्हें...