विकासनगर, जुलाई 12 -- राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की सहसपुर ब्लॉक इकाई की बैठक में शिक्षकों और विद्यालयों की समस्याओं पर चर्चा कर विभागीय अधिकारियों से जल्द निस्तारण की मांग की गई। शिक्षकों ने कहा कि एकल शिक्षक विद्यालयों में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इसके साथ ही बच्चों का पठन पाठन भी प्रभावित होता है। लिहाजा सभी विद्यालयों में पर्याप्त शिक्षकों की तैनाती की जानी जरूरी है। ब्लॉक संसाधन केंद्र में आयोजित बैठक में शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद रावत ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं के साथ ही छात्र-छात्राओं की समस्याओं का निस्तारण किया जाना जरूरी है। प्रत्येक स्कूल में दो शिक्षकों की तैनाती, पर्याप्त संसाधन मुहैया होने जरूरी हैं। कहा कि एकल शिक्षक वाले विद्यालयों में कक्षाओं का संचालन मुश्किल हो जाता है। लिहाजा किसी भी विद्यालय म...