सिद्धार्थ, फरवरी 20 -- सिद्धार्थनगर, वरिष्ठ संवाददाता। डीएम डॉ.राजा गणपति आर की अध्यक्षता में बुधवार की देर शाम कलक्ट्रेट सभागार में एक परिवार एक पहचान योजना के तहत फैमिली आईडी व आधार अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। डीएम ने अफसरों को निर्देश दिया कि प्रत्येक सीएचसी पर शुक्रवार को आधार बनाने का कैंप लगाएं। सोमवार को किसी एक आंगनबाड़ी केंद्र पर कैंप लगाया जाए। डीएम ने निर्देशित किया कि फर्जी आधार कदापि न बने। कामन सर्विस सेंटरों पर फर्जी आधार बनाने की शिकायत मिल रही है ऐसा करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों का स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रमाणपत्र सही से भरा जाए। उन्होंने इंडो-नेपाल बॉर्डर पर आधार सेंटरों का निरीक्षण करने जाने वाले संबंधित एसडीएम को सूचना देंगे और निरीक्षण रिपोर्ट डीएम को ...