लखनऊ, सितम्बर 11 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश में डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य जल्द पूरा किए जाने के लिए अब प्रत्येक सर्वेयर को तीन हजार गाटों का सर्वे करने की छूट दी गई है। 10 सर्वेयर की एक टीम बनाई जाएगी और उसकी निगरानी के लिए एक सुपरवाइजर रखा जाएगा। कृषि विभाग की ओर से संशोधित लक्ष्य तय करते हुए आदेश जारी कर दिए गए हैं। लेखपाल की जगह सर्वेयर से यह कार्य कराया जा रहा है। मुख्य सचिव दीपक कुमार ने निर्देश दिए हैं कि ई-खसरा पड़ताल के तहत खरीफ फसल-2025 की डिजिटल क्रॉप सर्वे का 25 सितंबर तक पूरा किया जाए। ऐसे में खेतों के 3000 गाटे का सर्वेक्षण एक सर्वेयर कर सकेगा। पहले यह कार्य लेखपाल करते थे लेकिन बीते जुलाई में यह कार्य उनकी बजाए सर्वेयर से कराए जाने का निर्णय लिया गया था। 30 जुलाई को इस संबंध में शासनादेश जारी किया गया था। अब इसमें आं...