नोएडा, नवम्बर 19 -- नोएडा। मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का निरीक्षण प्रत्येक सप्ताह होगा, इसके लिए उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य डॉक्टरों को भी काम सौंपा गया है। ताकि आरोग्य मेले में मरीजों को और बेहतर सुविधाएं मिले। प्रत्येक रविवार को लगने वाले आरोग्य मेले का निरीक्षण डिप्टी सीएमओ, स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी डॉक्टरों सहित अन्य अधिकारी करेंगे। नोएडा के स्वास्थ्य केंद्रों में लगने वाले मेले में निरीक्षण के लिए डिप्टी सीएमओ स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी लगेगी। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी सहित अन्य अधिकारी निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के लिए रोस्टर बना लिया गया है। 23 नवंबर से इसकी शुरुआत होगी। पहले निरीक्षण के लिए जिला मलेरिया अधिकारी को काम सौंपा गया था। अब प्रत्येक रविवार को हरेक आरोग्य मेले का निरीक्षण होगा। ...