अलीगढ़, दिसम्बर 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) आगरा मंडल कार्यालय ने सभी युवा कल्याण विभाग के कार्यालयों को आदेश जारी किया है कि पीआरडी जवान प्रत्येक शुक्रवार को कार्यालय में वर्दी में काम करेंगे। महानिदेशालय, लखनऊ द्वारा पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में व्यवस्था लागू की गई है। जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय विकास दल अधिकारी अलीगढ़, हाथरस, एटा, कासगंज तथा समस्त क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय विकास दल अधिकारी न केवल कार्यालय में मौजूद रहेंगे, बल्कि वर्दी में रहकर कार्य करेंगे। शुक्रवार को यातायात पुलिस ड्यूटी पर लगाए गए पीआरडी स्वयंसेवकों का निरीक्षण भी अनिवार्य रूप से किया जाएगा। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा। उप निदेशक की ओर से जारी आदेश सभी जिल...