हाथरस, अगस्त 13 -- प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम सचिवालय में बैठेंगी बीसी सखी हाथरस। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत जनपद की समस्त बीसी सखी जो दस हजार रूपये की सीमा तक प्रतिदिन धनराशि का लेन-देन आधार बेस पेमेंट से करती हैं। अब प्रत्येक शुक्रवार को सुबह ग्यारह बजे से दिन में 3 बजे तक ग्राम पंचायत सचिवालयों में बैठकर लेन-देन करेंगी। इसके निर्देश मुख्य विकास अधिकारी पीएन दीक्षित द्वारा दिए गये हैं। बीसी सखी के ग्राम सचिवालय में बैठने से वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांगजन सशक्तीकरण पेंशन, मनरेगा श्रमिकों की मजदूरी, किसान सम्मान निधि आदि लाभार्थियों एवं अन्य ग्राम वासियों को सचिवालय में ही धनराशि के लेन-देन की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...