भागलपुर, जुलाई 9 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शिक्षा विभाग बिहार सरकार के निर्देशानुसार उर्दू प्राथमिक विद्यालय राजपुर बेलखोरिया नाथनगर में मंगलवार को साप्ताहिक शिक्षक समस्या समाधान एवं विचार-विमर्श बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रधानाध्यापक और मौजूद शिक्षकों ने सर्वसम्मति से प्रत्येक शनिवार को विचार-विमर्श बैठक विद्यालय में आयोजित करने का निर्णय लिया। सहायक शिक्षक अमित कुमार ने बताया कि ऐसी बैठक से विद्यालय से किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उसका स्थाई समाधान निकालने में प्रबंधन को मदद मिलेगी। बीईओ नाथनगर कुमार मनोज ने बताया कि सभी विद्यालयों को बैठक आवश्यक रूप से करने के लिए निर्देशित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...