औरंगाबाद, अगस्त 16 -- । औरंगाबाद के जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधान जिला जज राज कुमार के नेतृत्व में सभी न्यायिक पदाधिकारियों के साथ अनुग्रह मध्य विद्यालय के बच्चों द्वारा सामूहिक रूप से प्रस्तावना, मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य का पाठ किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के द्वारा कहा कि आज का दिन हमलोगों के लिए हमेशा खास रहा है। आज ही के दिन देश ने स्वतंत्रता हासिल की थी। जिला जज ने कहा कि चाहे स्वतत्रंता दिवस हो या गणतंत्र दिवस, यह तभी सफल होगा, जब संविधान में उपलब्ध कराए गए समस्त अधिकार आमजन एवं अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्तियों तक पहुंच जाए। जिला विधिक सेवा प्राधिकार की भूमिका हाल के दिनों में बहुत ही महत्वपूर्ण रही है। इससे समस्त व्यक्तियों को समानता एव...