जहानाबाद, नवम्बर 10 -- महिलाओं की होगी पिंक मतदान केन्द्रों के संचालन की जवाबदेही जहानाबाद ,हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में दस-दस पिंक मतदान केंद्र बनाये गए हैं। इन केंद्रों की विशेषता यह होगी कि यहां की पूरी जिम्मेदारी महिलाओं के हाथों में होगी। पिंक मतदान केंद्रों पर पीठासीन पदाधिकारी से लेकर सभी मतदान पदाधिकारी, पुलिस बल और सहायक कर्मी तक केवल महिलाएं तैनात रहेंगी। मतदान केंद्रों की सजावट भी गुलाबी रंग की थीम पर आधारित होगी, ताकि महिलाओं को आकर्षित किया जा सके। इस संबंध में एसडीम राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि पिंक बूथ महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इन केंद्रों पर मतदान का माहौल सुरक्षित, सहज और प्रेरणादायक रहेगा, ताकि अधिक से अधिक महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। महि...