पाकुड़, सितम्बर 15 -- पाकुड़िया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय परिसर में रविवार को संपन्न हुई। मौके पर संगठन के विभिन्न पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं जिला संयोजक सुमित कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला संयोजक सुमित कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद केवल एक छात्र संगठन नहीं है, बल्कि यह राष्ट्र निर्माण की दिशा में कार्य करने वाला एक परिवार है। परिषद की कार्यपद्धति लोकतांत्रिक और कार्यकर्ता-आधारित है। जहां प्रत्येक विद्यार्थी को संगठन में सक्रिय भूमिका निभाने का अवसर मिलता है। उन्होंने बताया कि आगामी रविवार को पाकुड़िया नगर इकाई की औपचारिक घोषणा की जाएगी। जिससे विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रमों को नई गति और दिशा मिलेगी। यह इकाई विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान, शैक्षिक वातावर...