रुद्रपुर, दिसम्बर 30 -- रुद्रपुर, संवाददाता। आधार कार्ड बनवाने और अपडेट कराने में हो रही समस्याओं को लेकर कांग्रेस नेताओं ने मंगलवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया को सौंपा। कांग्रेस ने नगर निगम रुद्रपुर के प्रत्येक वार्ड में कम से कम दो आधार कार्ड सेंटर खोलने की मांग की। कांग्रेस नेता मोहन खेड़ा के नेतृत्व में कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश पर बैंकों और सीएससी पर आधार से जुड़े कार्य बंद कर दिए गए हैं, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। वर्तमान में केवल एसबीआई मुख्य शाखा और नगर निगम में ही आधार कार्ड सेंटर संचालित हैं, जिसके कारण आवेदकों को सुबह से लाइन लगानी पड़ रही है और अवैध वसूली की शिकायतें भी सामने आ रही हैं। कांग्रेस नेता संजय जुनेजा ने आधार केंद्रों में धांधली के आरोप ...