नोएडा, दिसम्बर 5 -- ग्रेटर नोएडा। शीतलहर और घने कोहरे की संभावनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आया है। डिप्टी कलेक्टर चारूल यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें जनसुरक्षा और राहत कार्यों को सुचारू बनाए रखने के लिए व्यापक कार्ययोजना तैयार की गई। सभी विभागों को अपनी विस्तृत रिपोर्ट तीन दिन के भीतर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को सौंपने के निर्देश दिए। बैठक में सड़कों की मरम्मत, गड्ढों की भराई, डिवाइडरों की पेंटिंग, रोड मार्किंग और रिफ्लेक्टर लगाने जैसे जरूरी कार्यों को तत्काल पूरा करने को कहा गया। साथ ही प्रमुख सड़कों और मोहल्लों में लगे लाइट की मरम्मत और नियमित संचालन करने के निर्देश दिए गए। यातायात विभाग को वाहनों पर नारंगी रेडियम स्टिकर लगाने, सुरक्षित दूरी और मास्क उपयोग के प्रति लोगों क...