मुरादाबाद, जून 17 -- मुरादाबाद में प्रत्येक राशन कार्ड की जांच होगी। राशनकार्ड धारक अपात्र तो नहीं यह देखा जाएगा। मंडलायुक्त के सैंपल सर्वे में फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद जिलाधिकारी अनुज सिंह ने टीमें बनाई हैं। अपात्रों के राशन कार्ड रद होंगे और पात्रों के नाम जोड़े जाएंगे। मुरादाबाद की सभी चारों तहसीलों और नगरीय क्षेत्रों में राशन कार्ड की जांच होगी। राशन कार्ड की जांच शुरू कर दी गई है। एक टीम में तीन लोग रखे गए हैं इसमें नायब तहसीलदार, लेखपाल, आपूर्ति विभाग के कर्मचारी सभी को लगाया गया है। मंडलायुक्त ने कुछ दिन पहले प्रत्येक ब्लाक के एक गांव के अंत्योदय कार्डों की जांच करवाई थी तो इसमें एक हजार से ज्यादा लोग मंडल भर में अपात्र मिले। इसके बाद मंडलायुक्त ने जिलाधिकारियों को पत्र लिख कर उचित कार्यवाही को लिखा। इसी क्रम में कार्यवाही के अल...