बेगुसराय, नवम्बर 13 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के मतगणना कार्य को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में गुरुवार को कृषि बाजार उत्पादन समिति बेगूसराय के बज्रगृह परिसर में मतगणना कार्य में प्रतिनियुक्त सभी अधिकारी एवं कर्मियों की विस्तृत ब्रीफिंग आयोजित की गई। डीएम ने सभी कर्मियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करने, मतगणना के दौरान पूर्ण निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं सावधानी बरतने के निर्देश दिए। डीएम कहा कि सभी निर्वाची पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके विधान सभा में मतगणना का कार्य समय से प्रारंभ हो। मतगणना हॉल में कोई भी मोबाइल लेकर नहीं जायेंगे। खासकर मतगणना हॉल में प्रतिनियुक्ति कर्मी पर विशेष ध्यान देने की बात कही। सभी निर्वाची अधिकारी को निर्देश दिय...