सहारनपुर, अक्टूबर 29 -- जिले के अलग अलग पुलिस थानों में अब हर रविवार पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया जाएगा। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा एसएसपी आशीष तिवारी के साथ बातचीत के बाद इस श्रृंखला के तहत पुलिसकर्मियों को ईसीजी, पैथोलॉजिकल टेस्ट और सामान्य स्वास्थ्य जांच की सुविधा मिलेगी। इसी क्रम में कोतवाली मंडी में पहला मेडिकल कैंप आयोजित किया गया। कैंप में पुलिस बल ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और आईएमए के डॉक्टर भी उत्साहित दिखे। आईएमए सहारनपुर के पूर्व अध्यक्ष डॉ कलीम अहमद ने कहा कि पुलिस हमारी सुरक्षा करती है, इसलिए उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना हमारा दायित्व है। चिकित्सकों की टीम डॉ नीरज आर्य और डॉ अनुपम मलिक ने शिविर में सभी पुलिसकर्मियों का मेडिकल चेकअप किया। साथ ही डॉ प्रवीण कुमार शर्मा, डॉ प्रशांत खन्ना, डॉ नरेश नौसरान, डॉ...