सिमडेगा, जुलाई 6 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को बाल एवं अल्प व्यस्क श्रमिक अधिनियम से संबंधित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक की। बैठक में एसपी एम. अर्शी, डीडीसी दीपांकर चौधरी, एसी ज्ञानेन्द्र, श्रम अधीक्षक पुनित मिंज, जिला नियोजन पदाधिकारी आशा मैक्सिमा लकड़ा, डीईओ मिथलेश केरकेट्टा समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में बाल श्रमिकों के रेस्क्यू अभियान, छापेमारी गतिविधियों एवं बाल श्रम अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्रवाई की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। डीसी ने लंबित मामलों में शीघ्र प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यदि कोई विद्यालयी छात्र 30 दिनों से अधिक अनुपस्थित पाया जाता है तो संबंधित प्रधानाध्यापक उसकी समीक्षा कर संबंधित डाटा विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। डीसी न...