मैनपुरी, मई 24 -- मैनपुरी। जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। डीएम अंजनी कुमार सिंह ने जिला क्रीड़ाधिकारी से कहा कि स्टेडियम में प्रतिमाह कोई न कोई खेल प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाए। स्टेडियम में आने वाले खिलाड़ियों के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहें। खिलाड़ियों को उनकी प्रतिभा के अनुरूप विशेषज्ञों की टीम द्वारा चयनित कर प्रशिक्षण दिलाया जाए। डीएम ने कहा कि जिले में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सभी प्रयास किए जाएं। तहसील स्तर पर एक माह के भीतर खेल प्रोत्साहन समितियों का गठन कर ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं, युवतियों, बालक-बालिकाओं को खेलों से जोड़ें। तहसील स्तर के विजेताओं की जिला स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित करवाकर विजेताओं को पुरस्कृत करें। इस दौरान स्टेडियम में एक बैडमिंटन प्रशिक्षक, एक जिम ट्रेन...