गढ़वा, जून 7 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान और प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान अंतर्गत योजनाओं के कार्यान्वयन व पर्यवेक्षण के लिए उपायुक्त दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में बैठक की गई। उन्होंने योजना के कार्यान्वयन सफलतापूर्ण करने और ससमय योजनाओं को पूर्ण करने का दिया। उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने इस महत्वकांक्षी योजना के सतत निगरानी व समीक्षा के लिए जिला कल्याण पदाधिकारी को प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में इस अभियान अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों और विभिन्न विभागों के किए गए कार्यों की समीक्षा के लिए बैठक करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी धीरज प्रकाश ने बताया कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान भारत के जनजाति समुदाय के संपूर्ण उत्थान के लिए एक अति महत्...