पाकुड़, जुलाई 13 -- लिट्टीपाड़ा। एसं प्रखंड क्षेत्र के दो राशन दुकानों का निरीक्षण शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी ने किया। साथ ही डीलरों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मिली जानकारी के अनुसार गेंदा महिला मंडल सूरजबेड़ा व भरत सोरेन लिट्टीपाड़ा के राशन दुकानों का निरीक्षण अनुमंडल पदाधिकारी ने किया। इस दौरान राशन दुकानों में जून, जुलाई व अगस्त के चावल, गेहूं, नमक का वितरण कितना हुई है इसका जांच किया। जिसमें पाया गया कि डीलरों द्वारा 79 प्रतिशत राशन का वितरण किया गया है। साथ ही दुकान में रखे राशन की रखरखाव, स्टॉप पंजी, वितरण पंजी, सूचना पट का निरीक्षण किया गया। साथ ही डीलरों को निर्देश दिया कि प्रत्येक महीना सभी लाभुकों को सही तरीके से राशन का वितरण करें। किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। कोई डीलर के ऊपर अगर शिकायत मिलती है तो उ...