गाज़ियाबाद, मई 21 -- गाजियाबाद। महामाया स्टेडियम स्थित खेल कार्यालय में बुधवार को जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में हुई।इसमें डीएम ने खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति के माध्यम से प्रत्येक माह खेल प्रतियोगिता आयोजन करने को कहा। जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति के खाते में उपलब्ध धनराशि का ब्योरा उपलब्ध कराते हुए समिति में आय के साधन बढ़ाए जाने एवं खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सूचीबद्ध करने के लिए निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बैठक में कहा कि प्रत्येक माह खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाए। हर माह जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक स्टेडियम में ही की जाए। उन्होंने सभी प्रशिक्षक को 10 दिन के अंदर अपने-अपने खेल से संबंधित सुझाव उपलब्ध ...