गोरखपुर, जुलाई 26 -- गोरखपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक शुक्रवार को डिप्लोमा इंजीनियरिंग संघ भवन पर हुई। बैठक की अध्यक्षता डिप्लोमा इंजीनियरिंग संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष इं राम समुझ और संचालन परिषद के महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने किया। बैठक में पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों ने समय से वेतन न मिलने का मुद्दा उठाया, जिस पर परिषद के जिला अध्यक्ष रुपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि डीएम से अनुरोध करुंगा कि वह संबंधित आहरण वितरण अधिकारी को निर्देशित करें कि कर्मचारियों का वेतन प्रत्येक माह की 1 तारीख को हर हाल में दिला दें। इस विषय पर समय-समय पर शासनादेश भी जारी हुआ है। कहा कि यदि आरजीआरएस पोर्टल पर किसी विभाग की समस्याएं लंबित हैं तो संबंधित बाबू और अधिकारी को छोड़कर शेष सभी कर्मचारियों का वेतन समय से दिया जाना ही न्याय संगत है। उन्होंने ...