पीलीभीत, जुलाई 24 -- अब प्रत्येक महीने के तीसरे शुक्रवार को ग्रीन चौपाल लगाई जाएगी, जिसमें महिलाओं और युवाओं को पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कार्यक्रम में सहभागिता करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। ग्रीन चौपाल में ग्राम प्रधान से लेकर जमीनी स्तर के प्रतिनिधियों और कर्मचारियों को शामिल किया गया है। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के दिए गए निर्देशों के क्रम में सतत विकास की अवधारणा को जनमानस से जोड़ने के लिए सभी ग्राम पंचायतों और नगर निकाय में प्रत्येक माह के तृतीय शुक्रवार को ग्राम चौपाल के साथ अनिवार्य रूप से ग्रीन चौपाल का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रीन चौपाल ग्राम स्तर पर स्थानीय समुदायों, विशेष रूप से महिलाओं और युवाओं की पर्यावरण संगत विकास सम्बन्धी सक्रिय सहभागिता को प्रोत्साहित करेंगी। ग्रीन चौपाल का उदेश्य वनों...