धनबाद, मई 5 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। डीएसई कार्यालय हर माह रिटायर होनेवाले शिक्षकों को विदाई देगा। इसकी शुरुआत आठ मई को कार्यालय में अप्रैल माह में सेवानिवृत्त शिक्षकों को विदाई देकर की जाएगी। यह जानकारी डीएसई आयुष कुमार ने झारोटेफ (झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड इम्पलॉइज फेडरेशन) के प्रतिनिधिमंडल को दी। डीएसई से झारोटेफ महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष संध्या रानी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मिलकर अपनी बात रखी। प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षक समस्या से अवगत कराते हुए न्यू पेंशन स्कीम से ओल्ड पेंशन स्कीम में कन्वर्ट हुए सेवानिवृत्त शिक्षकों का पेंशन प्रपत्र एजी ऑफिस भेजने का अनुरोध किया। डीएसई ने तत्काल संज्ञान लेते हुए अप्रैल माह तक सेवानिवृत्त कुल आठ शिक्षकों के पेंशन प्रपत्र पर हस्ताक्षर कर दिया। उन्होंने कहा के अब हर माह सेवानिवृत्त होने वाले शिक्ष...