अयोध्या, सितम्बर 5 -- अयोध्या, संवाददाता। उत्तर प्रदेश मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने अयोध्या जनपद के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण की समीक्षा बैठक की। उन्होंने मतदाता सूचियों को त्रुटिरहित बनाने, मतदेय स्थलों पर मतदाताओं के लिए सुविधा बढ़ाये जाने पर फोकस किया। साथ ही मतदाता सूची में उचित संख्या में अनुभाग बनाने, मतदाता सूची में 18 एवं 19 आयुवर्ग के युवा मतदाताओं एवं महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने आदि विषयों की समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारीयों एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारीयों को दिशा निर्देश दिया। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह तथा समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, वीआरसी आपरेटर उपस्थित रहे। दिव्यांग मतदाताओं का फॉर्म-...