सीवान, नवम्बर 4 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में पहले चरण में 6 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश व एसपी मनोज कुमार तिवारी ने सेक्टर पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश सोमवार को दिया। पदाधिकारी द्वय ने पोल्ड ईवीएम-वीवीपैट के संग्रहण व निर्वाचन कार्य की सुचारू व्यवस्था के लिए सेक्टर पदाधिकारियों व सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि सभी अधिकारी ईएलई ट्रेस एप ऑन रखेंगे। साथ ही आपसी समन्वय बनाकर निर्वाचन कार्य संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि मॉक पोल के दौरान ईवीएम रिप्लेसमेंट की आवश्यकता हो, तो सेक्टर पदाधिकारी स्वयं जाकर जांच करेंगे। मतदान दिवस पर सभी सेक्टर अधिकारी विधि व्यवस्था का संधारण ,स्वच्छ व शांतिप...