जहानाबाद, अक्टूबर 29 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस मजिस्ट्रेटों का संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया के प्रत्येक चरण की विस्तृत जानकारी दी गई। जिसमें वेबकास्टिंग व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉलेशन्, मतदान केंद्रों का निरीक्षण, फॉर्म 17 ए एवं 17 सी के संधारण तथा पीआरओ ऐप के माध्यम से प्रत्येक 2 घंटे में वीटीआर एंट्री किए जाने की प्रक्रिया शामिल रही। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया कि वे अपने अपने सेक्टरों के सभी मतदान केंद्रों का पुन: निरीक्षण कर मूलभूत सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित करें। साथ ही, निर्वाचन दिवस पर किसी भी तकनीकी या प्रशासनिक समस्या के उत्पन्न होने पर त्वस्ति समाधा...