जहानाबाद, नवम्बर 2 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के सफल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संचालन के उद्देश्य से रविवार को पुलिस प्रेक्षक सौम्या संबासिवन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में 214 अरवल एवं 215 कुर्था विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव, प्रतिनिधि एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था। बैठक में निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। पुलिस प्रेक्षक द्वारा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आचार संहिता के पालन, चुनाव प्रचार में शालीनता बनाए रखने, अनावश्यक भीड़भाड़ से बचने, एवं मतदान दिवस पर विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने में...