रांची, जून 17 -- रांची, संवाददाता। रांची जिला प्रशासन ने आम नागरिकों की समस्याओं के त्वरित और प्रभावी समाधान के लिए नई पहल शुरू की है। रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंड और अंचल कार्यालयों में अब हर मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) और अंचल अधिकारी (सीओ) आम लोगों से मिलेंगे। उनकी शिकायतें सुनेंगे और यथा संभव मौके पर ही निष्पादन करेंगे। मंगलवार को इस साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम की शुरुआत सभी प्रखंडों और अंचलों में की गई, जिसमें अधिकारियों ने जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना और कार्रवाई की। डीसी भजंत्री ने कहा कि यह पहल प्रशासन और नागरिकों के बीच संवाद को मजबूत करेगी और सेवाओं को अधिक पारदर्शी व जवाबदेह बनाएगी। नागरिकों से अपील की गई है कि वे हर मंगलवार को अपने संबंधित प्रखंड या अंचल कार्यालय जाकर अपनी स...