मैनपुरी, सितम्बर 29 -- उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़ सोमवार को भोगांव स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित मिशन शक्ति 5.0 कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची। उन्होंने यहां पत्रकारों से बात की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं की सुरक्षा एवं मान सम्मान के लिए कई कारगर कदम उठाए हैं। महिलाओं की सुरक्षा और शिक्षा पर बल दिया गया। आयोग की सदस्य ने कहा कि महिलाएं यदि शिक्षित होगी तो वह अपने पैरो पर खड़े होकर अपनी एवं समाज की जिम्मेदारी मजबूती से उठा सकेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर एक आवासीय विद्यालय होना चाहिए जिससे बालिकाओ को शिक्षा के प्रति और सजग किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रकृति के साथ छेडछाड़ नही करनी चाहिए। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कानू...