गोपालगंज, सितम्बर 15 -- पांच छात्र , पांच शिक्षक व पांच अभिभावक बनेंगे कैंपस ब्रांड एंबेसडर सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने सभी बूथ लेवल अधिकारियों से से मांगी गई सूची पंचदेवरी, एक संवाददाता आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष पहल शुरू की है। इसके तहत जिले के सभी 2373 बूथों पर पांच छात्र, पांच अभिभावक और पांच शिक्षक को कैम्पस ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया जा रहा है। इन एम्बेसडरों का दायित्व होगा कि वे चुनाव संबंधी हर जानकारी प्राप्त करें और आम मतदाताओं तक सही संदेश पहुंचाएं। आयोग का मानना है कि इस पहल से न केवल मतदान प्रतिशत में वृद्धि होगी, बल्कि युवाओं और समाज के हर वर्ग की सक्रिय भागीदारी भी होगी। पंचदेवरी के सहायक निर्वाचक पदाधिकारी सह बीडीओ राहुल रंजन ने बताया कि ब्रांड एम्बेसडरों के माध्यम से मतद...