प्रयागराज, अगस्त 21 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। बहुजन समाज पार्टी प्रयागराज के तत्वावधान में गुरुवार को मंडल कार्यालय पर प्रतापगढ़ और प्रयागराज की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न हुई। मुख्य अतिथि मंडल प्रभारी दिनेश चन्द्रा ने पदाधिकारियों को बूथ एवं सेक्टर कमेटियों को मजबूती से गठित करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जब तक बूथ और सेक्टर की कमेटियां ईमानदारी से गठित नहीं होंगी, तब तक सरकार बनाना असंभव है। यदि 2027 में बहनजी को पांचवीं बार प्रदेश की मुख्यमंत्री बनाना है तो प्रत्येक बूथ पर पांच युवाओं को जोड़ते हुए संगठन को मजबूत करना होगा। विशिष्ट अतिथि मंडल प्रभारी विनोद बागड़ी रहे। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ. एसपी सिद्धार्थ ने की और संचालन जिला महासचिव ओमप्रकाश ने किया। इस अवसर पर मुख्य मंडल प्रभारी सतीश जाटव, आकाश राव, एडवोकेट पंकज गौ...