बक्सर, जून 24 -- कई टिप्स भाजपा ने बूथ सशक्तिकरण को लेकर अहिरौली कार्यालय में बैठक मंडल अध्यक्षों को प्रदेश उपाध्यक्ष ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया बक्सर, निज संवाददाता। संगठनात्मक कार्यों के महत्व को देखते हुए भाजपा ने बूथ सशक्तिकरण को लेकर अहिरौली स्थित कार्यालय में बैठक की। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन व संचालन महामंत्री लक्ष्मण शर्मा ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष सह शाहाबाद क्षेत्रीय प्रभारी सिद्धार्थ शंभू और बूथ सशक्तिकरण बिहार प्रदेश के सह प्रभारी कौशल विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष ने किया। इस मौके पर कहा कि बूथ सशक्तिकरण की दिशा में शत प्रतिशत सफलता के लिए दिन रात एक कर...