मधेपुरा, जुलाई 6 -- चौसा, निज संवाददाता। चौसा पूर्वी पंचायत के टपुआ टोला में शनिवार को जदयू कार्यकर्ताओं की प्रखंड स्तरीय बैठक में कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मनोज प्रसाद ने की। बैठक में एनडीए सरकार की कल्याणकारी योजनाएं और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बूथ जीतो चुनाव जीतो कार्यक्रम के तहत प्रत्येक बूथ पर एनडीए की जीत दर्ज कराने पर बल दिया गया। बैठक में प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि एनडीए सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं से लाभुक लाभान्वित हो रहे हैं। पार्टी के आलमनगर विधानसभा प्रभारी कुणाल रत्न प्रिय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सूबे में चौमुखी विकास कार्य जारी है। श्रम व तकनीकी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोज सिंह कुशवाहा ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीण इलाके के लोग लाभान्वित ह...