किशनगंज, जून 17 -- किशनगंज, संवाददाता। समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में कार्य संस्कृति को सुदृढ़ करने, कार्यालय अनुशासन को मजबूती प्रदान करने एवं निर्वाचन सहित विभिन्न विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के प्रारंभ में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी विभागों के कार्यालय शाखाओं से प्राप्त प्रतिवेदन की विस्तार से समीक्षा की गई। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी पदाधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में संचिकाओं, आगत-निर्गत पंजियों एवं अन्य अभिलेखों की जांच स्वयं करें। इसके लिए एक सप्ताह का समय निर्धारित किया गया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि निर्धारित समय के बाद वे स्वयं किसी भी कार्यालय का औचक निरीक्षण करेंगे। ...