ललितपुर, दिसम्बर 8 -- दिव्यांगजनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अब इधर उधर भटकना नहीं होगा। जिलाधिकारी सत्य प्रकाश के निर्देश पर प्रत्येक बुधवार को मेडिकल कालेज के कमरा नंबर 25 में मेडिकल बोर्ड परीक्षण के उपरान्त दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करेगा। प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अमित तिवारी दिव्यांगजनों की सुविधा को ध्यान में रखकर यह व्यवस्था बनाई है। दरअसल, अभी तक दिव्यांगों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए जाने के लिए मेडिकल बोर्ड के बैठने का एक स्थान और दिन तय नहीं था। जिसकी वजह से आवेदन के बाद दिव्यांगों को कई बार भटकना पड़ता था। पैनल के विभिन्न चिकित्सकों की रिपोर्ट लगवाने के लिए दिव्यांग जिला चिकित्सालय की पहली मंजिल तक घिसटते हुए जाने को विवश होते थे। यह मुद्दा जिलाधिकारी के समक्ष उठाया गया। जिसको गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ...