देवघर, नवम्बर 25 -- देवघर,प्रतिनिधि। कचहरि परिसर अवस्थित पेंशनर भवन के सभागार में मंगलवार को झारखंड पेंशनर्स कल्याण समाज की बैठक संतोष कुमार की अध्यक्षता में हुई। मौके पर सचिव द्वारा अब तक के किए गए कार्यों का प्रतिवेदन दिया गया। उन्होंने कहा कि संगठन ने अपने तीन विभूतियों को खोया है, जो संगठन के लिए अपूरणीय क्षति है। सचिव द्वारा अक्टूबर 2025 का आय व्यय लेखा प्रस्तुत किया गया। उन्होंने डोर टू डोर सदस्य संपर्क अभियान की अहमियत को ध्यान में रखते हुए इसे जारी रखने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत अन्य फायदों के अतिरिक्त सहयोग राशि संग्रह को भी बल मिला है। तय कार्यक्रम के तहत बुधवार को पुनः सदस्य संपर्क अभियान विभिन्न मोहल्लों में चलाया जाएगा। डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाने में जयप्रकाश चौधरी, अरुण कुमार ठाकुर, रत्नेश्वर कुमार, ...