अलीगढ़, अक्टूबर 30 -- अलीगढ़। 53वीं बाल विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन गुरूवार को टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज में किया गया। जिसमें बाल विज्ञानियों अपने-अपने मॉडल प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का शुभारम्भ डीआईओएस डॉ. पूरन सिंह व निर्णायक सदस्यों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण कर संयुक्त रूप से किया गया। डीआईओएस ने कहा कि प्रत्येक बालक अद्वितीय क्षमताओं का भंडार है, हम सभी शिक्षकों को उनकी प्रत्येक जिज्ञासा को शांत करना चाहिए। निर्णायक सदस्य गिरीश चंद्र शर्मा ने कहा कि कल्पना की उड़ान और प्रयोग की सच्चाई, यही विज्ञान है। हर्षी गुप्ता ने कार्यक्रम का परिचय एवं उनके मूल्यांकन बिंदुओं को विस्तार से समझाया। जिला समन्वयक राजीव कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस प्रदर्शनी का 53 वीं बाल विज्ञान प्रदर्शनी का मुख्य विषय विकसित एवं आत्म...