कौशाम्बी, सितम्बर 29 -- मंझनपुर, संवाददाता। बाल कल्याण समिति द्वारा विकास खण्ड मंझनपुर की ग्राम रसूलपुर सोनी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया। इस दौरान बालक-बालिकाओं के शिक्षा के अधिकार व बाल विवाह के दुष्परिणाम के प्रति जागरूक किया गया। समिति के अध्यक्ष कमलेश चन्द्र एवं सदस्यगण विंदेश्वरी प्रसाद, कृष्ण दत्त द्विवेदी व बेबीनाज ने बच्चों को बताया कि शिक्षा उनके उज्ज्वल भविष्य की कुंजी है। प्रत्येक बालक, बालिका को शिक्षा प्राप्त करने का पूरा अधिकार है। बाल विवाह जैसी कुप्रथा से होने वाले शारीरिक, मानसिक व सामाजिक दुष्प्रभावों के बारे में भी बालक-बालिकाओं को जागरूक किया गया और उन्हें यह संदेश दिया गया कि वह स्वयं तथा अपने परिवार को इसके प्रति सचेत करें। उन्होंने बालक-बालिकाओं से बाल विवाह के विरुद्ध आवाज उठाने की अपील करते ...