गंगापार, जुलाई 7 -- काशी प्रसाद इंटर कॉलेज के प्रबंधक अजीत कुमार सिंह की पहले से पर्यावरण संरक्षण को बल मिलेगा। प्रबंधक की पहल पर कॉलेज के प्रधानाचार्य व शिक्षक कक्षाओं में नया दाखिला लेने वाले छात्र व छात्राओं को विभिन्न प्रकार के फलदार आम, अमरूद, नीबू, अनार सहित विभिन्न प्रकार के पौधे वितरित कर घरों के आसपास खाली पड़ी जमीन में पौधरोपण की बात कह रह हैं। पौध रोपण से घरों के आसपास का वातावरण हरा-भरा रहेगा। प्रबंधक अजीत सिंह ने बताया कि बच्चों को पौध रोपण के प्रति काफी रूचि होती है, यदि इनके माध्यम से पौध रोपण करवाकर पौधों की देखेरख करवाई जाए तो निश्चित ही हरितक्रांति को बढ़ावा मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...