फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 3 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। राजेपुर ब्लाक सभागार में बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक में ब्लाक प्रमुख पल्लव सोमवंशी ने कहा कि प्रत्येक बच्चे को शिक्षा से अवश्य जोड़ने का काम करें। उन्होंने कहा कि बच्चों पालन पोषण पर भी ध्यान देने की जरूरत है। जिला प्रोवेशन अधिकारी अनिल चंद्र ने महिलाओं और बच्चों के सशक्तिकरण को संचालित योजनाओं की जानकारी दी। ग्राम स्तरीय बाल कल्याण समिति की बैठकें नियमित रूप से कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जो बच्चे कठिन परिस्थितियों में रह रहे हैं उनको चिन्तिह कर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाये जिससे कि वह समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकें। उन्होंने बाल विवाह रोके जाने पर भी जोर दिया। कहा कि यदि कहीं पर भी बाल विवाह होने की जानकारी मिलती है तो इसकी सूचना टोल फ्री नंबर पर दें। बाल...