रिषिकेष, अप्रैल 27 -- पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि बच्चों का शिक्षित और संस्कारवान बनाएं। खेलकूद जैसी गतिविधियों में भी उनकी रुचि बढ़ाने के प्रयास जरूरी हैं। इससे बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनते हैं। यह बातें उन्होंने रविवार को श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल में ग्रेपलिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से आयोजित आठवीं स्टेट ग्रेपलिंग चैंपियनशिप के दौरान कही। चैंपियनशिप का शुभारंभ करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि टूर्नामेंट किसी भी खेल का हो, यह हमें आपसी सौहार्द, भाईचारा को बढ़ावा देता है। इस तरह के आयोजन से हमारी प्रतिभाओं को एक मंच मिलता है और इस मंच के जरिए अपने हुनर को निखारने का मौका भी मिलता है। कहा कि जहां तक बात ग्रेपलिंग, कुश्ती, कराटे और मार्शल आर्ट की हो, तो आजकल के माहौल को देखते हुए सभी अभिभावकों को अपने बच्चों क...