अमरोहा, अगस्त 31 -- शहर के मोहल्ला कोट स्थित जैन मंदिर में चल रहे दशलक्षण महापर्व के तीसरे दिन उत्तम आर्जव धर्म पर प्रवचन हुए। सुबह जैन मंदिर में अभिषेक शांतिधारा और पूजन किया गया। भोपाल से आए पंडित सचिन जैन शास्त्री ने उत्तम आर्जव धर्म का अर्थ समझाते हुए बताया की आत्मा का स्वभाव ही सरल स्वभाव है। इसलिए प्रत्येक प्राणी को सरल स्वभाव रखना चाहिए। अन्याय से उपार्जन किया हुआ धन केवल दस वर्ष तक साथ रहता है, परंतु 11वां वर्ष लगते ही वह समूल नष्ट हो जाता है। मायाचारी का धन बिजली के समान क्षणिक है। सदाचारी की कमाई से उसकी तुलना किसी अंश में भी नहीं हो सकती। ऐसे कल्याणकारी आर्जव धर्म को सदा धारण करना चाहिए। शाम को आरती, बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। इस दौरान जैन समाज समिति अमरोहा के अध्यक्ष योगेश कुमार जैन, महामंत्री शरद कुमार जैन, कोषाध्यक्...