गिरडीह, जनवरी 31 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के जामजोरी पंचायत के जामजोरी गांव स्थित खेल मैदान में पिछले एक महीना से चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन फाइनल मैच के साथ गुरुवार को हो गया। फाइनल मैच कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन उपस्थित थे। फाइनल मैच के कार्यक्रम में मंत्री के पहुंचने पर आयोजनकर्ता टीम के सदस्य, पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो कलाम, झामुमो नेता प्रमोद राम, मो मुफ्ती सईद आदि ने मंत्री का स्वागत किया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेलने उतरी दोनों टीमों के खिलाड़ियों के साथ मंत्री ने हाथ मिलाया। टूर्नामेंट के फाइनल मैच का शुभारंभ मंत्री ने फीता काटकर और बल्लेबाजी करके किया। इस अवसर पर मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में हमेशा इस तरह का टूर्नामेंट होने से ...