गौरीगंज, अक्टूबर 15 -- अमेठी। संवाददाता दीपावली के पर्व पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी के प्रतीकात्मक चेक का वितरण किया गया। जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, डीएम संजय चौहान, एडीएम न्यायिक अनिल चतुर्वेदी, जिला पूर्ति अधिकारी शशिकांत, नोडल अधिकारी उज्ज्वला योजना आरिस अदनान सहित अन्य अधिकारी एवं लाभार्थी शामिल हुए। मुख्यमंत्री के संबोधन के बाद उज्ज्वला योजना के 150 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक वितरित किए गए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि सरकार की नीतियां और नीयत दोनों ही जनता के हित में हैं। पहले राशन और गैस जैसी मूलभूत सुव...